समृद्धि महामार्ग पर 8 माह में ड्राईविंग के वक्त निंद आने से 12 हादसे हुए है. इनमे 44 लोगों को जान गवानी पड़ी है. वही, ‘ ओवर स्पीड ‘ से हुए 21 हादसो मे 33 लोगों की मौत हुई. सर्वाधिक सड़क हादसे रात 12 बजे से 3 बजे के दौरान हुए है.
भारत में हर साल इन हादसो मे 1 लाख 53 हजार लोगों की जान जाती हैं. महाराष्ट्र में 2022 मे 15 हजार लोगों की जान जाती हैं. नासिक, अहमदनगर, सोलापूर , पुणे व जलगाव मे सर्वाधिक हादसे हुए है.