नागपुर के हज हाउस में पानी के लिए हाहाकार मच गया. हज हाउस में हज यात्रि पीने के लिए पानी का इंतजाम तक बाहर से खरीदकर करते नजर आए. पर्याप्त जलपुर्ती नही होने से हजयात्रि और उनके परिजन पानी के लिए भटकते रहे.
जानकारी के अनुसार हज हाउस में 75-75 हजार लीटर क्षमता की पानी की दो टंकीया हैं. हज यात्रा के दौरान प्रति दिन हज हाउस में डेढ लाख लीटर पानी की जरूरत सेंट्रल तंजिम कमेटी ने बैठक मे बताई थी.