अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रित कौर पर बांग्लादेश के खिलाफ तिसरे वन डे के दौरान उनके अभद्र व्यवहार के लिए मंगलवार को दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया.
हरमनप्रित को यह सजा पिछले सप्ताह ढाका मे उनके व्यवहार के लिए दी गई. हरमनप्रित को आईसीसी आचार सं हिता के दो उल्लंघनो के लिए दो अंतरराष्ट्रीय मैचों से निलंबीत किया गया है.