सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने बंबई उच्च न्यायालय के चार अति रिक्त न्यायाधीश के रूप मे नियुक्त करने की सिफारिश की है.
इनमें न्यायमूर्ति राजेश नारायनदास लद्धा,न्यायमूर्ति संजय गनापतराव मेहरे,न्यायमूर्ति गोविंद आनंद सानप,न्यायमूर्ति शिवकुमार गनापतराव डिगे शामिल हैं.