इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि हिज्बुल्ला ने उत्तरी इजरायल मे एक हवाई यातायात नियंत्रण अड्डे पर हमला किया है . इजरायली सेना ने ईरान समर्थित चरमपंथी समूह के साथ एक और युद्ध होने की चेतावनी दी.
लेबनान के साथ लगती सीमा पर लड़ाई ऐसे वक्त मे बढ़ गयी है जब इजरायल गाजा मे हमास चरमपंथियो से लोहा ले रहा है . सालेह अरौरी इजरायल के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से मारे गए हमास के सबसे वरिष्ठ नेता थे.