लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारी भाइयो ने मालिक से 3.11 करोड़ रुपये की ठगी की है. आर्थिक शाखा पुलिस ने धोखाघड़ी का केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मो. फरान उस्मान मालिक समाजभूषण सोसाइटी, जाफर है.
राजनगर निवासी अमीन अजीज शाखा की वाडी स्थित प्राइम लॉजिस्टिक कंपनि को शाखा तथा उनका बेटा चलाते हैं. यह कंपनी हिंदूस्तान यूनिलीवर ली. (एच.यू.एल) को सेवा ए देती हैं.