चंद्रयान – 3 के निर्माण में खामगांव का बहुमूल्य योगदान हैं.

14 जुलाई की दोपहर में अंतरिक्ष मे छोडे गए चंद्रयान – 3 की निर्मिति मे खामगांव का बहुमूल्य योगदान हैं. इस चंद्रयान मे खामगांव एमआईडीसी स्थित विकमशि फेब्रिक्स की थर्मल शील्ड और श्रद्धा रीफाईनरी के सिल्वर स्टर्लिंग टयूब का उपयोग किया गया है.

चंद्रयान की निर्मिति खामगांव का महत्वपूर्ण योगदान हैं. यह खामगांव वासियो के लिए बड़ी उपलब्धि है जिसके चलते खामगांव को देश में नई पहचान मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds