चंद्रलोक में ‘ प्रज्ञान ‘ ने चहलकदमी करते हुए जानकारी जुटाना प्रारंभ कर दिया.

चंद्रमा की सतह पर पहुंचे चंद्रयान – 3 मिशन के लैंडर मॉड्युल से रोवर ‘ प्रज्ञान ‘ बाहर निकल आया है और इसने चांद की सतह पर चहलकदमी करते हुए जानकारी जुटाना प्रारंभ कर दिया है.

सूत्रों ने पहले ही लैंडर ‘ विक्रम ‘ से रोवर ‘ प्रज्ञान ‘ के सफलतापूर्वक बाहर निकालने की पुष्टि कर दी थी. इस प्रक्रिया को लेकर इसरो ने अधिकाधिक ‘ एक्स ‘ हैंडल पर कहा कि रोवर प्रज्ञान बाहर निकल आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds