मिड- डे मिल खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़े , 4 पर एफआईआर दर्ज.

मिड – डे मिल खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए . इस मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा चार लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. शाहपूर के तहसीलदार कोमल ठाकुर को बताया कि बुधवार मिड-डे मील खाने से बच्चो को फूड पॉइजनिंग हुआ.

48 लड़कियों लड़कियों सहित कूल 117 छात्रों को शाहपूर उप – जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया . फूड पॉइजनिंग का यह मामला संत गाड़गे महाराज प्राथमिक और माध्यमिक आश्रम स्कूल से आई है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds