14 जुलाई शुक्रवार को चंद्रयान – 3 रवाना होगा.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अधिक ईंधन एवं कई सुरक्षित उपायों से लैस ‘ चंद्रयान – 3’ का शुक्रवार को प्रक्षेपण करने के साथ चंद्रमा पर उतरने का एक और प्रयास करने को तैयार है. इसके लिए चाँद पर एक बड़ा ‘ लैंडिंग स्थल ‘ निर्दिष्ट किया गया है.

इसरो ने कहा कि इस बार इसने ‘ विफलता आधारित डिजाई न ‘ का विकल्प चुना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कुछ चीजें गलत होने पर भी लैंडर चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतर सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds