लखनऊ के गलौटी कबाब का ऑर्डर मिलते ही जोमैटो ने इसे महज 30 मिनट यानी की 1800 सेकंड में पूरा कर दिया. जल्दी खाना पहुंचाने के चक्कर में अब जामैटो कटघरे मे हैं.
गुरुग्राम रहने वाले एक शख्स ने जोमैटो से 4 अलग अलग ऑर्डर किए. इस शख्स ने इन चार ऑर्डर मे एक ऑर्डर लखनऊ के ‘ गलौटी कबाब ‘ काभी किया.शख्स का कहना हैं कि उसने जोमैटो लिजेंड्स सेवा का उपयोग करते हुए चार व्यंजन ऑर्डर किए.