32,000 नौकरियों की कटौती के साथ तकनीकी छँटनी से उद्योग जगत में संकट जारी है . हाल के वर्षों में नौकरी मे कटौती की दो मुख्य लहरे आई है .
टेक उद्योग ने 2024 की शुरुआत नौकरी मे कटौती की एक और लहर के साथ की हैं , जो पिछले साल व्यापक छँटनी के बाद और भी कम हो गई है. अब तक 2024 मे लगभग 32,000 तकनीकी कर्मचारियो ने अपनी नौकरी खो दी है.