अजंता – एलोरा फिल्म फेस्टिवल ( एआईएफएफ 2024 ) का 9 वा वार्षिक उत्सव छत्रपति संभाजीनगर के आईनॉक्स स्थित प्रोजोन मॉल में 3 से 7 जनवरी , 2024 तक आयोजित किया जाएगा.
इस फिल्म फेस्टिवल का भव्य उद्घाटन समारोह 3 जनवरी 2024 को शाम 7 बजे तय है. यह फेस्टिवल रुक्मिणी ऑडेटोरियम , एमजी कैंपस , छत्रपति संभाजीनगर में होगा.