नागपुर की जानीमानी फार्मेसी apmedcare ने अपना नया आउटलेट मानेवाड़ा के वैष्णव माता नगर में शुरू किया। इसी दौरान पटवर्धन सर ने बताया कि apmedcare पहली ऐसी फार्मेसी है जो आपको कम से कम दाम में दवाई आपके घर तक पहुँचाने की कोशिश करती है, साथ ही साथ इनकी फ्री होम डिलीवरी सर्विस बुजुर्गो के लिए बड़ी फायदेमंद साबित हो रही है। आप अपनी दवाई ऑनलाइन हमारे पोर्टल www.apmedcare.com से भी बुला सकते है। हमारी व्हाट्सएप्प सर्विस भी आपको जल्द से जल्द दवाई पहुँचाती है। आनेवाले समय मे हम apmedcare का मोबाइल एप्प भी लांच करने वाले है जिससे आप one क्लिक पे सारी चीज़ें मैनेज कर पाएंगे।
Apmedcare के नए आउटलेट का कल हुआ उद्घाटन।
