यूनाईटेड स्टेट्स बड़े पैमाने पर भारत से मसाले, डाल, चावल, फल आदि आयात करता है. अब यहा के सी फूड की भी मांग वहा बढ़ रही हैं. लेकिन यूएस अपने एफडीए की जांच से स्वीकृत होने के बाद ही भेजें गए माल को स्विकार करता है.
माल मे यूएसएफडीए के मानको के हिसाब से जरा भी खामी पाई गई तो ऐसे माल को रद्द कर दिया जाता हैं या नष्ट कर दिया जाता हैं. इस स्थिति में निर्यातक को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.